युवा पलेमं और नारी जागृति मंच ने रोपे पौधे

युवा पलेमं और नारी जागृति मंच ने रोपे पौधे

इटारसी। युवा पत्र लेखक मंच एवं नारी जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज शासकीय माध्यमिक शाला साकेत में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर शाला प्रांगण में अशोक, नीम और बादाम के पौधे लगाए गए। पौधरोपण के बाद शाला में पढऩे वाले बच्चों को पौधों की रक्षा की शपथ दिलाकर उन्हें पर्यावरण मित्र अभियान के तहत पर्यावरण मित्र बनाया गया। इस अवसर पर युवा पत्र लेखक मंच के अध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ हमें दैनिक जीवन में भी ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो। इस कार्यक्रम में ब्रजमोहन सोलंकी, मनोज गुलबाके, रूपेन्द्र सोलंकी, सौरभ दुबे, गुलाब भूमरकर, रिचा शुक्ला, पुष्पा ठाकुर, मनीषा परिहार, दीप्ति बान्द्रे सहित पत्र लेखक मंच और नारी जागृति मंच के सदस्यए शाला स्टाफ और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!