इटारसी। मप्र शासन की महती योजना मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में पंजीकृत युवा बेरोजगारों को ट्रेनिंग की श्रंखला नगर पालिका में प्रारंभ हो चुकी है। इन युवाओं को यहां तीन माह कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही काम लिया जाएगा। इस दौरान शासन की ओर से स्टायपेंड के तौर पर चार हजार रुपए की राशि इन युवाओं को दी जाएगी।
मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के क्रियान्वयन के अंतर्गत 21 फरवरी से योजना लागू हो चुकी है। योजना में पंजीकृत हितग्राहियों की ऑन बोर्डिंग कार्य के उपरांत निकाय द्वारा संबंधित हितग्राहियों को दस दिवसीय कार्य उन्मुखीकरण प्रशिक्षण एवं निकाय स्तरीय कार्य संपादन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नगर पालिका में करीब 70 हितग्राहियों ने अपना पंजीयन कराया है। शुक्रवार को नगर पालिका के राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित 41 हितग्राहियों को राजस्व विभाग के कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया। इस दौरान हितग्राहियों ने जो सवाल पूछे उसके जवाब भी दिए। ट्रेनिंग में मौजूद राजस्व निरीक्षक बीएल सिंघावने, मोहर्रिर परमेश्वरदास चौधरी और विकास बाघमारे ने हितग्राहियों को बताया कि राजस्व वसूली कैसे की जाती है, टैक्स कैसे लगाए जाते हैं, किन स्तर पर टैक्स लगाते हैं। अधिभार क्या होता है और ये किन परिस्थिति में लगता है। कच्चे, पक्के मकानों पर कैसे टैक्स होता है, बाजार टैक्स क्या होता है। टैक्स में पहले बिल दिया जाता है, फिर नोटिस और फिर टैक्स नहीं देने पर कुर्की की कार्रवाई की जाती है।