रक्तदान व रक्त परिक्षण कैंप लगाया

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। आज मध्य प्रदेश रक्तदान ग्रुप व भाजयुमो ब्लड हेल्पलाइन द्वारा सरकारी हॉस्पिटल होशंगाबाद में रक्तदान व रक्त परिक्षण कैंप लगाया। जिसमे महेन्द्रा फाइनेंस कंपनी के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया।भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी व ब्लड हेल्पलाइन जिला प्रभारी गजेन्द्र चौहान ने बताया कि कंपनी के मैनेजर राकेश रोय, योगिता, नरेश से, योगेश मेहरा, महेन्द्र मालविय, अभिनव दुब, अनुपम स्वामी, कुं. रानू चौहानव अन्य लोगो ने रक्तदान किया।। रक्तदान के बाद कई सदस्यों ने रक्त परीक्षण भी कराया।
रक्तदान करने के बाद सभी ने संकल्प लिया की जीवन में जब भी कभी किसी निःसहाय की जान बचाने का मौका मिकेगा तो पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक से स्टाफ उषा पारीक, प्रमोद, धीरेन्द्र मौजूद रहे। वही मध्य प्रदेध रक्तदान ग्रुप से हिमांशु परसाई, विजय दिवोलियाव अन्य सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!