इटारसी। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालवीय गंज में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर छात्राओं द्वारा मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग कक्षाओं की अलग-अलग शैलियों में छात्राओं द्वारा सखियों के हाथ पर मेहंदी रचाई गई।
रक्षाबंधन के पावन पर्व के लिए सरस्वती विद्या मंदिर हायर सैकंड्री स्कूल मालवीयगंज में गायत्री परिवार में प्रचारक एके पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का आयोजन किया। निर्णायक पूर्व छात्रा दोषी कबीर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता संपन्न होने पर आशीर्वचन के समय दोषी कबीर ने भारतीय संस्कृति में शृंगारा के महत्व का प्रतिपादन करते हुए इस गौरवशाली परंपरा के सुचारू चलन हेतु छात्राओं से आह्वान किया। वहीं मुख्य अतिथि एके पाटीदार ने समस्त छात्रों को रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नारी सम्मान को भारतीय संस्कृति का प्राण बताते हुए संकल्प कराया कि हम अपनी बहन के समान ही समाज की समस्त बहनों का आदर करते हुए नारी गरिमा को बनाए रखेंगे, अश्लीलता और नशा मुक्ति हेतु निरंतर कार्य करेंगे। इस अवसर पर समस्त आगंतुक अभिभावकों के साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों का आभार प्राचार्य मुकेश शुक्ला ने किया। प्रतियोगिता प्रभारी के रूप में आरती परदेसी एवं सहयोगी के रूप में योगेश शुक्ला, राजकुमार पटेरिया, ब्रज मोहन सोलंकी, शैलेश गौर आदि उपस्थित रहे।