होशंगाबाद। प्रदेश में रबी वर्ष 2018-19 में चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन अवधि 31 मई 2019 निर्धारित की गई है। पूर्व में उपार्जन की अवधि 24 मई निर्धारित की गई थी। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना के दिन उपार्जन बंद किये जाने का निर्णय अलग से प्रसारित किया जायेगा। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस बारे में निर्देश जारी किये गये हैं।