इटारसी। रजमान के महीना को लेकर केसला के थाना प्रभारी अशोक वरवड़े ने केसला और सुखतवा सहित क्षेत्र के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाइश देकर अपने घरों में रहकर इबादत करने को कहा है।
श्री बरवड़े ने कहा कि इस महामारी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए आप सभी अपने-अपने घरों में रहकर इस पवित्र पर्व को बनाएं। केसला में मोनिश खान, रहमान खान, मुस्ताक खान, सोनू खान, सोहेल खान और सुखतवा में साजिद खान, सलीम बेग, कंजू खान, साबिर खान, खालिद खान आप सभी अपने संबंधित लोगों को यह जानकारी दें। इस महामारी की घड़ी में कोरोना वायरस को हराना है, अपने घरों में ही रहना है। अपने हाथों को साबुन से 20 सैकंड तक हाथ धोना है।