रविवार को वारियर्स कप टूर्नामेंट का फाइनल

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। एसपीएम कामगार कल्याण केंद्र के मैदान पर वारियर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज वारियर्स की टीम ने फाइनल में जगह पक्की की जिन का मुकाबला कल होने वाले दूसरे सेमीफाइनल विजेता टीम से होगा। टूर्नामेंट संयोजक आलोक राजपूत ने बताया अब मैच राउंड लीग के आधार पर किए जा रहे है दो पूल बनाए गए जिसमें एक पूल का राउंड लीग आज समाप्त हो गया। दूसरे पूल के मैच कल खेले जाएंगे और उसकी विजेता टीम फाइनल में रविवार को वॉरियर्स से खेलेगी। इसमें पहला सेमीफाइनल लश्कर क्लब और वारियर्स क्लब के बीच खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबले 10 ओवर के हुए जिसमें वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 140 रनों का लक्ष्य दिया। वारियर्स की ओर से पटवा ने 50 रन का योगदान दिया। राहुल ने 40 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लश्कर इलेवन 70 रनों पर ऑल आउट हो गई। शुभम कहार ने तीन विकेट और अक्षय ने तीन विकेट लिए। आज मैच के मैच के एंपायर नीरज वामरेले ओर सिद्धार्थ चौहान रहे। आज सेमी फ़ाइनल मुकाबले शुरू होने से पहले हमारे मुख्य अतिथि गुड्डा ठाकुर और अतुल सेठा, सुनील अहिरवार, पुष्पराज सिंह तोमर, धर्मेंद्र गौर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। रविवार को वारियर्स कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

error: Content is protected !!