रविवार को 531 मिली मीटर पर पहुंचा पानी का जलस्तर

प्रमोद गुप्ता
सारणी। सतपुड़ा जलासय में वर्तमान समय में 14 से 30 फीट पानी का स्टाफ पहुंच गया है] लेकिन बारिश गत वर्ष की अपेक्षा अभी भी आधे से कम है। रविवार दोपहर में हुए बारिश को मिलाकर 521 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो पाई है। बताया जाता है कि 24 घंटे में 36 मिलीमीटर बारिश हुई है। शनिवार रविवार मध्य रात्रि को तेज बारिश की वजह से सतपुड़ा जलाने के तीन गेट 1-1 फीट खोलने पड़े हैं। हालांकि रविवार को बारिश ज्यादा ना होने की वजह से लेट को नहीं खोला गया है। बताया जाता है कि सारणी और आसपास के क्षेत्रों में 1600 मिलीमीटर बारिश दर्ज होती है जबकि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह चल रहा है और अभी तक केवल 531 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो पाई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी भी घोड़ाडोंगरी ब्लॉक और सारणी के आसपास के क्षेत्रों में 1069 मिलीमीटर बारिश का होना जरूरी है। यदि बारिश का मिलीमीटर का पारा 1200 के आस पास नहीं पहुंचता है, तो इस बार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मार्च माह शुरू होने से पहले ही जल संकट शुरू हो जाएगा जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना नगरपालिका क्षेत्र सारणी के लोगों को करना पड़ेगा। गत वर्ष जल संकट को देखते हुए नगरपालिका के माध्यम से एक निजी टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की गई लेकिन इस वर्ष नगरपालिका के पास ज्यादा फंड ना होने की स्थिति में जल संकट की आपूर्ति पर ्रग्रहण लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!