रसूलिया क्षेत्र होगा 79 लाख रुपए से रोशन

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। अब जल्द भोपाल तिराहे से रसूलिया डबल फाटक तक की सड़क दूधिया रोशनी ने नहाएगी। जिससे रसूलिया आने जाने वाले लोगों को अब अंधेरे में नहीं चलना पड़ेगा। यह तोहफा आज रसूलिया वासियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के मौके पर नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और उनकी परिषद ने दिया है। आज सेंट्रल स्ट्रीट लाइट का भूमि पूजन नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने किया है। साथ ही अलग अलग वार्डों में दो सड़कों का लोकार्पण कर लोगों के कई वर्षों के इंतजार को आज खत्म कर दिया।
इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, नगर मंडल अध्यक्ष मनोहर बड़ानी, पार्षद पूजा अजय शर्मा, सुनील चौधरी, पवन पटेल, प्रकाश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संदीप गौर रजनी यादव, मनीष परदेशी, विशाल दीवान, आलोक राजपूत सहित अनेक लोग मौजूद थे।
79 लाख में लगेगी लाइट : नगर पालिका अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि भोपाल तिराहे से डबल फाटक सेंट्रल लाइट का आज भूमि पूजन किया गया है। 79 लाख की लागत से लगने वाली लाइट में पावर सेवर का भी विशेष ध्यान रखा है। सभी पोल पर एलईडी लाइट रहेगी जो कम बिजली में अधिक रोशनी प्रदान करेगी।

नपाध्यक्ष का किया स्वागत
भूमि पूजन और सड़क के लोकार्पण के दौरान नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल का वार्डवासियों ने गर्मजोशी के साथ पुष्प मालाओं से स्वागत किया। दी गई सौगात के लिए धन्यवाद दिया।

सड़कें लोकार्पित
वार्ड 22 की पार्षद शर्मिला गौर और वार्ड 16 की पार्षद पूजा अजय शर्मा के वार्ड में आज सड़कों की भी सौगात दी। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि वार्ड 22 में 120 मीटर सीसी रोड 5 लाख 37 हजार रूपए तथा वार्ड 16 में 4 लाख 85 हजार रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है। अब नागरिकों को इस मार्ग पर कीचड़ से मुक्ति मिल जाएगी। श्री खंडेलवाल ने नागरिकों से कहा कि आने वाले समय में नगर को और भी सौगातें मिलती रहेंगी।

error: Content is protected !!