राकिमसं ने कलेक्टर और सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन

इटारसी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर 9 सूत्री मांगों को हल करने की मांग की है। संघ ने बताया कि विद्युत सब स्टेशनों पर बहुत अधिक भार है, अत: ट्रांसफार्मर बढ़ाए जाएं एवं सभी वितरण केन्द्रों पर आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने समर्थन मूल्य पर खरीदी उपज धान, मंूग एवं उड़द का शीघ्र भुगतान करने, डोलरिया में तहसील स्तर की सभी सुविधाएं देने, फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने, इटारसी कृषि उपज मंडी में बड़े प्लेट कांटे से तौल की व्यवस्था, आंधी एवं ओला वृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को आर्थिक सहायता देने, वर्ष 2017-18 में डोलरिया तहसील में 25 गांवों में फसलों को नुकसान हुआ उन किसानों को अभी तक बीमा की राशि नहीं दी गई। किसानों को बीमा क्लेम राशि शीघ्र दी जाए जबकि किसानों को राहत राशि दी गई। इसी तरह एक अन्य ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया जिसमें राज्य सरकार से समर्थन मूल्य पर 2500 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने, मक्का एवं सोयाबीन की फ्लेट भावांतर योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में खरीदी गई फसल का 500 रुपए प्रति क्विंटल की राशि शीघ्र देने, जय किसान ऋण माफी योजना में सहकारी समिति, राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंक के सभी कर्जदार किसानों को दो लाख रुपए तक का ऋण माफ किया जाए, 10 मार्च तक सभी किसानों के खाते में राशि डाली जाए। किसानों को चौबीस घंटे बिजली मिले, जंगली जानवर एवं आवारा पशुओं को वनभूमि में भेजा जाए, कृषि उपकरणों के पंजीयन में पारदर्शिता की जाए, पंजीयन के लिए समय एवं तिथि निश्चित की जाए, स्वसहायता समूह से ऋण प्रदाताओं का ऋण तत्काल माफ किया जाए, बोरवेल उत्खनन पर लगी रोक तत्काल हटायी जाए क्योंकि जिला सूखाग्रस्त घोषित नहीं है और जिल में सीमांकन के लंबित प्रकरण का तत्काल निराकरण करने की मांग शामिल है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!