राकिमसं ने दिया मंडी परिसर में धरना

इटारसी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने कृषि उपज मंडी परिसर में धरना दिया। संघ के सदस्यों ने मानव श्रंखला बनाकर नेशनल हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। ये सदस्य दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना देने गए राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं को हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद में रोके जाने का विरोध कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि इटारसी से भी 2200 कार्यकर्ता दिल्ली गए थे। राकिमसं के तत्वावधान में ऋण मुक्ति और डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य की मांग की लेकर दिल्ली के दशहरा मैदान में 23 तारीख को धरना होना था, लेकिन पैदल यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया है। इसके विरोध में आज इटारसी कृषि मंडी परिसर में धरना दिया गया। सूचना पर एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई आरएस चौहान के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने आंदोलनकारियों को समझाईश देकर चक्काजाम नहीं करने दिया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने तहसीलदार ऋषि मौर्य को ज्ञापन दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!