होशंगबाद। पहाड़िया के पास झुग्गी बस्ती में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बस्ती की बहनों से रक्षासूत्र बँधवाया। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र चौहान ने बताया कि इस मौके पर मोर्चे के जिला अध्यक्ष प्रांशु राने ने बस्ती की बहनों से राखी बँधवाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व मोर्चा जिला प्रभारी ने मोर्चे के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे की सराहनीय पहल है जो प्रदेश भर में झुग्गी बस्तियों में जाकर बस्ती की महिलाओं से राखी बँधवाकर उनकी रक्षा का संकल्प युवा मोर्चा ले रहा है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष धरम संकट, जिला मंत्री गजेन्द्र राजपूत, प्रशांत तिवारी, आइटी सेल जिला प्रभारी हितेश पुरोहित, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर चौकसे, रजनीश दुबे, हर्षित गोहल, सुमित सैनी, आशुतोष शर्मा, अतुल चौकसे, अश्वनी शिकरवार, हिमांशु परसाई, प्रदीप यादव, देव कहार,गौतम, राहुल गौर व् अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।