राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरु, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बैंगलुरु से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस आज से इटारसी रेलवे स्टेशन पर रुकने लगी है। इस ट्रेन का कमर्शियल स्टॉपेज गुरुवार की शाम से प्रारंभ हुआ है। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल, पूर्व अध्यक्ष संतोष पारिक, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, दीपक अग्रवाल, शैलेन्द्र दीक्षित, भोपाल से आए डीआरएम के प्रतिनिधि एओएम किशोर पटेल, स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने हरी झंडी दिखाकर इटारसी से राजधानी एक्सप्रेस को भोपाल के लिए रवाना किया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन और भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौरे उपस्थित थे।
बैंगलुरु से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले 22691 और 22692 राजधानी एक्सप्रेस का गुरुवार से इटारसी स्टेशन पर स्टॉपेज हो गया है। यह ट्रेन बैंगलुरु से अपने निर्धारित समय 7 बजकर 58 मिनट पर इटारसी आयी। यहां सांसद राव उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से पहली बार कमर्शियल स्टॉपेज मंजूर हुआ है। ट्रेन यहां आने के बाद विधायक डॉ. शर्मा के साथ सभी प्रतिनिधियों ने ट्रेन के ड्रायवर का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया गया। इस ट्रेन के स्टॉपेज के बाद नगरवासियों, व्यापारियों को दिल्ली के लिए एक अच्छी ट्रेन और मिल गयी है। ट्रेन रवाना होने के बाद विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि एक और ट्रेन की सौगात सांसद के प्रयासों से मिली है। आगे भी इस तरह की सुविधाएं इटारसी जैसे महत्वपूर्ण जंक्शन को मिलती रहेगी। गर्मियों में एसी फेल होने से यात्रियों को होने वाली परेशानी पर ध्यान आकर्षित करने पर डॉ. शर्मा ने कहा कि डीआरएम के प्रतिनिधि के तौर पर श्री पटेल यहां मौजूद हैं, उनके संज्ञान में यह बात आयी है, वे निश्चित ही इसके लिए प्रयास करेंगे और हम भी सांसद के माध्यम से इस समस्या को हल कराने के लिए प्रयत्न करेंगे।

error: Content is protected !!