प्रतिबंध के बावजूद खेतों में चल रही हैं भूसा मशीन
इटारसी। राजस्व विभाग ने आज दोपहर सनखेड़ा रोड पर खेतों में चल रही भूसा मशीनें जब्त की हैं। ये भूसा मशीन प्रतिबंध के बावजूद खेतों में चल रही थीं। कलेक्टर के आदेश के बाद राजस्व अमले ने पुलिस बल के साथ तीन भूसा मशीनें जब्त की हैं।
इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी तहसीलदार ऋतु भार्गव, नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, आरआई राजकुमार पटेल, पटवारी राजेश गहरवार और पुलिस बल ने की भूसा मशीन संचालकों पर कार्यवाही की है।
तीन मशीनें जब्त की हैं
पुलिस और राजस्व अमले की टीम ने सनखेड़ा रोड पर पॉलिटेक्निक कालेज के पास स्थित खेतों से तीन भूसा मशीनें जब्त की हैं। ये मशीनें हरीश मेहतो पिता गुलाबदास निवासी घाटली की मशीन नंबर पीबी, 13 एल-2168 और अशोक चिमानिया पिता नंदलाल पुरानी इटारसी की 3660 एमआर, जी 5952 और तीसरी मशीन अंकित पिता नर्मदा प्रसाद चिमानिया की जब्त की है, जो नयी है, जिसका नंबर नहीं आया है। नायब तहसीलदार श्री शर्मा ने बताया कि ये मशीनें जब्त करके पुरानी इटारसी स्थित सूखा सरोवर मैदान पर खड़ी करके पुलिस को सौंप दी है, उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अविनाश लवानिया ने खेतों में भूसा मशीन चलाने पर प्रतिबंध लगाया है। भूसा मशीन से निकलने वाली चिंगारी से खेत में आग लगने की आशंका के चलते कलेक्टर ने प्रतिबंध लगाया है और ये मशीनें प्रतिबंध के बावजूद चल रही थीं।
कलेक्टर ने खेतों में नरवाई नहीं जलाने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि नरवाई में लगाई गई आग जान माल के लिए हानिकारक हो सकती है। कई बार आसपास के खेतों में खड़ी फसल आग की चपेट में आ जाती है। नरवाई में आग लगाने से मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म जीव जलकर नष्ट होते हैं तथा भूमि की उत्पादकता कम हो जाती है। मिट्टी में नाइट्रोजन तथा फॉस्फोरस की मात्रा भी कम हो जाती है। कलेक्टर ने कहा है कि नरवाई को जलाने के बजाय किसान रोटावेटर से नरवाई को बारीक कर जैविक खाद बनाएं जिससे भूमि की उर्वरकता बढ़ेगी तथा किसी प्रकार का नुकसान एवं प्रदूषण भी नहीं होगा।