इटारसी। अपनी मांगों को लेकर 1 जून से 15 जून तक पटवारी अतिरिक्त प्रभार के हलकों का कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे हैं और पटवारियों ने अपने अतिरिक्त हलकों का बस्ता तहसील कार्यालय में जमा कर रखा है।
अब मध्यप्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ ने पटवारियों के अतिरिक्त हलकों के कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। राजस्व निरीक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि नियमानुसार राजस्व निरीक्षक पद पटवारी से वरिष्ठ पद है। राजस्व निरीक्षक को नायब तहसीलदार का प्रभार दिया जा रहा है। तब ऐसे में पटवारियों का कार्य सौंपना नियम विपरीत है। होशंगाबाद जिला राजस्व निरीक्षक संघ ने अपने जिलाध्यक्ष नर्मदाप्रसाद शर्मा के नेतृत्व में अपर कलेक्टर मनोज सरेयाम को ज्ञापन सौंपकर पटवारियों के कार्य नहीं करने संबंधी बात कही है।