राजस्व विभाग की टीम ने की अवैध उत्खनन पर कार्यवाही

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। राजस्व विभाग द्वारा बनखेड़ी विकासखंड के ग्राम सुरेला रंधीर में नायब तहसीलदार वंदना सिंह द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की गई। जिसमें नदी में तीन ट्रैक्टर पाए गए जो तहसीलदार की गाड़ी देखकर एक ट्रैक्टर नदी के दूसरी ओर ढिगसरा की तरफ भाग गया वहीँ एक ट्रैक्टर नदी से ऊपर चढ़ते हुए पकड़ा, जिसमें रेत नहीं थी। इसी तरह एक ट्रैक्टर में जो नदी में फंस गया जिसको निकालने में 3-4 घंटे लग चुके थे लेकिन ट्रैक्टर नहीं निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सुरेला दूधी नदी से जो असली रेत चोर चोरी कर रहे थे, वे सभी तहसीलदार की गाड़ी आने से पहले अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर भाग गये। अवैध उत्खनन पर की गई यह कार्रवाई महज एक दिखावा लगी। इसी प्रकार अवैध उत्खनन पर की गई कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं जैसे जब अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करनी ही थी, तो साथ में पुलिस बल क्यों नहीं गया, पुलिस को सूचना देने की 3 घंटे तक पुलिस न आना कार्रवाई पर कई प्रश्नचिन्ह खड़े करता है, बिना पुलिस बल के नायब तहसीलदार जो की महिला अधिकारी हैं एवं पटवारी के साथ आई, जो अवैध रेत उत्खनन की कार्यवाही में पर्याप्त नहीं थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!