राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई

भोपाल। राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि बुद्धि और समृद्धि के आराध्य देव भगवान श्री गणेश, जीवन में श्रेष्ठ और सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कामना की है कि गणेश चतुर्थी पर प्रदेश के हर परिवार में सुख, समृद्धि आए। श्री टंडन ने चतुर्थी पर्व को उत्साह, उल्लास,सौहार्द और सद्भाव की गौरवशाली परंपराओं के साथ मनाने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रद्धालु प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए हर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि भगवान श्रीगणेश बुद्धि और समृद्धि के आराध्य देव हैं। वे रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने गणेशोत्सव पर पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दोहराने का भी आग्रह किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!