राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी जन्माष्टमी पर बधाई

भोपाल। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री टंडन ने शुभकामना संदेश में कहा कि योगीराज श्रीकृष्ण भारतीय संस्कृति में भक्ति, प्रेम, ज्ञान, कर्म और शांति के प्रभापुंज माने गए हैं। उनकी जीवन लीलाओं और संदेशों से मानवता को सत्य, न्याय, प्रेम, त्याग, तपस्या, परोपकार, नारी सम्मान, समरसता और शांति की ओर उन्मुख होने की प्रेरणा मिलती है। राज्यपाल श्री टंडन ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व असीम भक्ति और श्रद्धा की गौरवशाली परंपरा से मनायें।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सत्य, न्याय और धर्म के रक्षक हैं। संपूर्ण मानवता के लिए वे कर्मयोग के ऐसे अद्वितीय शिक्षक हैं, जिनकी दिव्यता से भारत भूमि सुसज्जित है।
श्री कमल नाथ ने श्रद्धालु नागरिकों से आग्रह किया कि वे भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य वाणी और अद्भुत लीलाओं से प्रेरणा लेकर सत्य, न्याय और धर्म का साथ देने का संकल्प लें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!