राज्यपाल द्वारा श्री जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त

Post by: Manju Thakur

भोपाल। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने श्री राम जेठमलानी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। श्री टंडन ने शोक संदेश में कहा कि श्री जेठमलानी में स्पष्ट और दृढ़ शब्दों में संवाद करने की अद्भुत क्षमता थी। वे सार्वजनिक मुद्दों पर निर्भीकता से अपने विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते थे।
श्री लालजी टंडन ने कहा कि श्री जेठमलानी के निधन से देश ने एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता, विद्वान और बुद्धि कौशल का धनी व्यक्तित्व खो दिया है। श्री टंडन ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों एवं इष्ट मित्रों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

error: Content is protected !!