इटारसी। पिछले दो दिनों से पॉश कालोनी कावेरी एस्टेट की गलियां अंधेरे में डूबी हुई हैं। शुक्रवार को यह खबर सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई तो बिजली विभाग फौरन हरकत में आया और विद्युत अमला मौके पर पहुंच गया है।
शहर की पॉश कालोनी कावेरी एस्टेट में पिछले दो दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद होने से गलियों में रात के समय अंधेरा पसरा पड़ा है। शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव को लेकर देर शाम स्ट्रीट लाइट में भंडारे को आयोजन होना है जो अंधेरा में ही संपन्न होगा। इस आशय की शिकायत कावेरी एस्टेट के नागरिक विजय चौहान ने संबंधित विभाग को लिखित में की है। इसके बाद भी जब कोई कार्यवाही 30 घंटे बीतने के बाद भी नहीं हुई तो सोशल मीडिया का सहारा लिया गया और सोशल मीडिया पर खबर वायरल होते ही विद्युत विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में कावेरी एस्टेट पहुंचकर मौजूद फाल्ट को दुरुस्त कर स्ट्रीट लाइट चालू की गई। मामले में शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि यह सूचना उनके पास नहीं थी, नहीं तो कल ही इसे दुरुस्त कर दिया जाता।