इटारसी। आज रात 11.55 बजे से पंचक शुरु हो जाने के कारण अनेक गणेश उत्सव समितियों ने सोमवार को ही गणेश विसर्जन कर दिया है। नगर पालिका ने गणेश विसर्जन के लिए मेहरागांव स्थित पहाड़ी नदी के किनारे पर कृत्रिम जलकुंड तैयार किया है। इस कुंड में टैंकर से नर्मदा जल लाकर डाला गया है। इस तरह से इस वर्ष पहली बार इटारसी में ही नर्मदा जल में भगवान गणेश का विसर्जन संभव हो सका है। हालांकि कुछ लोग 5 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मानकर गणेश विसर्जन करेंगे, लेकिन ज्यादातर समितियों और घरों में रखे गणेश का विसर्जन आज दोपहर से ही मेहरागांव के कृत्रिम जलकुंड में शुरु हो गया है। यहां छोटे और बड़े गणेश दोनों के विसर्जन के लिए नगर पालिका ने व्यवस्था की है।
गणेश विसर्जन के पूर्व अनेक समितियों ने कल रविवार को और अनेक जगह आज सोमवार को हवन और भंडारे हुए। इसके बाद विसर्जन के लिए प्रतिमाएं ले जायी जाने लगी। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण हो इसको लेकर सभी मुख्य चौक-चौराहों एवं स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।