राष्ट्रीय कबड्डी का दूसरा दिन रहा रोमांचक

बैंगलोर, पटना, दिल्ली, रांची, जम्मू, वाराणसी, चेन्नई और गुडग़ांव जीते

बैंगलोर, पटना, दिल्ली, रांची, जम्मू, वाराणसी, चेन्नई और गुडग़ांव जीते
इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई में 48 वी राष्ट्रीय खेल कबड्डी अंडर 14 छात्र प्रतियोगिता के दूसरे दिन आठ मैच खेले गए। प्रथम मैच बंैगलोर एवं गुवाहाटी के बीच हुआ जिसमें बैंगलोर ने गुवाहाटी को 54 के मुकाबले 62 अंकों से पराजित किया।
दूसरे मैच में प्राचार्य आरके रूद्र, केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली से आब्जर्बर श्रवण कुमार एवं केवि आमला के प्राचार्य ने पटना एवं कोलकाता के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में पटना ने कोलकाता को 27-63 अंकों से पराजित किया। तीसरे मैच में दिल्ली ने आगरा को 26-64, चौथे मैच में रांची ने भोपाल को 28-66, पांचवे मैच में जम्मू ने जयपुर को 38-39 अंकों से, छटवे मैच में वाराणसी ने चंडीगढ़ को 38-66, सातवे मैच में चैन्नई ने देहरादून को 41-57 और आठवे मैच में गुडग़ांव ने लखनऊ को 21 के मुकाबले 51 अंकों से पराजित किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!