राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली रैली

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली रैली

इटारसी। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरुक बालिका, समर्थ मध्यप्रदेश थीम पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत हर रोज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। इसी तारतम्य में आज वार्ड 3 सेक्टर 1 में परियोजना इटारसी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के स्टीकर चस्पा किये और प्रभातफेरी निकालकर संदेश दिया।
एएनएम रानी तिलोटिया ने किशोरी बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की जांच की और उनका बीएमआई निकाला। अधिक हीमोग्लोबिन स्तर वाली बालिका सपना को मिस हीमोग्लोबिन की उपाधि दी गई। इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी दिये गये। पर्यवेक्षक कंचन सदेले व अटल बाल पालक उमा शुक्ला ने सभी किशोरी बालिकाओं, महिलाओं को पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की। इस दौरान प्रमिला द्विवेदी, विनीता रोहर, रेखा रोहे, माया सराठे, आरती कंथेले, निर्मला बमूले, कमलेश, आशा कार्यकर्ता रानू श्रीवास उपस्थित रहीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!