राष्ट्रीय बैठक में मैना सम्मानित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। महादलित परिसंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लखनऊ में हुई बैठक में राष्ट्रीय आईटी सेल मप्र अध्यक्ष मुकेश चंद मैना को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंदनलाल वाल्मीकि ने कहा कि संविदा सफाई कर्मचारी को नियमित एवं हाल ही में हुए राजस्थान, मप्र, उप्र सफाई कर्मियों के साथ घटना जिसके कारण उनकी मौत होने सरकार उनको मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपए, बच्चों को शिक्षा एवं अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। बबन रावत ने स्वच्छकार समाज के सभी उपजातियों को महादलित परिसंघ में जोड़कर इनके शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति उत्थान हेतु निरंतर संघर्ष करना। केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर, न्यायशक्ति महादलित आयोग का गठन करें। राष्ट्रीय स्तर पर आरक्षण का वर्गीकरण कराकर उसमें महादलित समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जावे। भारत सरकार व राज्य सरकार स्वच्छकारों की सभी उपजातियों की जनगणना एक वर्ग में संघर्ष करे। महादलित समाज के वीर सपूतों की जयंती व परिनिर्वाण दिवस घोषित किया जावे। डा.लालजी प्रसाद निर्मल ने विश्वास दिलाया कि हमारी मांगें उप्र के मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी। इस दौरान महादलित परिसंघ के मप्र अध्यक्ष मुकेश चंद मैना कार्यप्रणाली एवं संगठन में सकारात्मक भूमिका को लेकर सम्मानित किया। इस दौरान महादलित परिसंघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!