राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित

इटारसी। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद के तत्वावधान में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2017 के सन्दर्भ में युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण विषय पर आज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ऑनलाइन मतदान युवाओं की आवश्यकता है? जिसमें पक्ष-विपक्ष में स्मिता पटेल, जूली कुमारी, रिचा कौरव, प्रियंका तोमर, पायल अग्रवाल, अर्जुन यादव, मोहित शर्मा ने भाग लिया। पक्ष में स्मिता पटेल और विपक्ष में अर्जुन यादव प्रथम, निबंध में जूली कुमारी प्रथम. स्लोगन में कु. शालिनी सैनी तथा चित्रकला में विनी कैथवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ. राकेश मेहता, डॉ. रीता जायसवाल, डॉ. एचपी दीक्षित ने प्रमुख भूमिका निभाई। विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बधाई दी. इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!