इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत सनखेड़ा में 3 से 9 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन के निर्देशानुसार बौद्धिक चर्चा हेतु महाविद्यालय से डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. संजय आर्य एवं डॉ. मुकेश कटकवार उपस्थित थे।
सर्वप्रथम छात्राओं ने शिविर एवं ग्राम की दिनचर्या से अवगत कराया। डॉ. निवारिया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से हमें भी सीखने को मिलता है तथा जिस ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगता है उन्हें भी अनेक प्रकार की प्रेरणा मिलती है। डॉ. संजय आर्य ने बौद्धिक चर्चा में स्वच्छता पर बल दिया एवं बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य ग्राम में सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है ताकि ग्राम स्वच्छता बनी रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. शिखा गुप्ता ने बताया कि ग्राम में स्वच्छता बनी रहे इस हेतु छात्राएं नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, रैली से स्वच्छता के प्रति ग्रामवासियों जागरुक कर रही हैं।