रासलीला महोत्सव : माखन चोरी, राधा संग प्रेम ने बांधे रखा

इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में चल रहे श्रीरामलीला-रासलीला-दशहरा महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को श्री बालकृष्ण लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों ने प्रभात कुमार श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में श्री द्वारिकाधीश मंदिर के खुले परिसर में श्रीकृष्ण द्वारा माखन चोरी और मैया यशोदा से राधा संग ब्याह की जिद की लीला का मंचन किया। बृज के कलाकारों ने कृष्ण की माखन चोरी, राधा संग प्रेम, मैया यशोदा से ठिठोली और ग्वाल बाल संग खेले खेल। रासलीला देखने मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ थी। बुधवार को दोपहर 2 बजे से बृज की होली होगी। इसमें फूलों की होली, लठमार होली का मंचन होगा। फूलों की होली के लिए करीब डेढ़ क्विंटल फूल मंगाये गये हैं।

it11019 1
भगवान की अनेक लीलाएं आपको सुनने के लिए मिल जाएगी। क्या भगवान को जरुरत है, माखन चुराने की? नहीं उनके घर में 9 लाख गायें थी। जिसके घर में इतनी गायें हो क्या वो माखन चुराने जायेगा? ये लीला बस गोपियों को आनंद देने के लिए की है। जब कान्हा माता यशोदा की गोद में बैठकर माखन खाते तो गोपियां आपस में कहती थी अरी सखी, क्या कन्हैया कभी हमारे घर माखन खाने आयेंगे। दूसरी कहती थी मुझे नहीं लगता। क्योंकि जिनके पास इतनी गायें है तो हम जैसे गरीब के यहां क्यों माखन खाने आयेंगे। भक्तों की पुकार भगवान सुनते हैं। कान्हा ने कहा, गोपियों अब तो तुम्हारे घर ही आके माखन खाऊंगा और तुम नहीं खिलाओगी तो चुरा-चुरा के खाऊंगा। कन्हैया जी ग्वालबालों संग गोपियों के घर में ओखली के ऊपर चढ़कर छीकों से माखन चोरी कर खाते हैं तथा सभी ग्वालबाल को बांटते हैं। तभी वहां पीछे दरवाजे से गोपियां झांक कर इस लीला को देखकर आनंदित होती है। वास्तव में भगवान श्रीकृष्ण माखन चोर नहीं है वो तो चितचोर है। जो उनकी लीला को देख ले, वह देखता रह जाता है। बुधवार को रासलीला महोत्सव का तीसरा और अंतिम दिवस है, समापन दिवस पर सबसे पहले मयूर नृत्य और अंत में बृज की होली होगी जो फूलों से खेली जाएगी। मंगलवार को श्रीकृष्ण और राधा की गोद भराई की रस्म अदा की गई। उपस्थित अनेक अनेक महिलाओं ने श्री राधा-कृष्ण की गोद भराई की रस्म अदा की। इससे पूर्व मोर नृत्य का आकर्षक मंचन किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!