रासेयो के शिविर में की महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

रासेयो के शिविर में की महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज इटारसी की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्रा स्वयं सेवकों ने प्रात:काल ग्राम साकेत में प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए देशप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति के लिए जनसमुदाय को प्रेरित किया।
छात्रा स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य के अन्तर्गत ग्राम स्वच्छता के प्रतीक स्वरूप शाला भवन तथा पंचायत भवन के आसपास परिसर में सफाई कार्य किया जिसमें अंकिता चौरे, शशिकला नर्रे, नमृता पटैल, ललिता उईके तथा आशा कासदे का कार्य उल्लेखनीय रहा। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की डॉ आभा जैन ने शिविर में उपस्थित छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया तथा बताया कि कुछ छात्राओं एवं ग्राम साकेत की महिलाओं में रक्त अल्पता के लक्षण हैं। उचित पोषण की कमी के कारण हीमोग्लोबिन कम बनता है डॉ जैन ने सुझाव दिया कि इसे उचित पोषण से दूर किया जा सकता है। दोपहर की परिचर्चा में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ। पीके पगारे, डॉ एचपी दीक्षित तथा डॉ.ओपी शर्मा ने छात्राओं को सबल, सक्षम तथा सफल बनने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ दिग्विजय खत्री ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी ठाकुर ने शिविर स्थल पर किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!