इटारसी। युवक कांग्रेस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर पहली लाइन में पार्टी कार्यालय के सामने से मैराथन दौड़ का आयोजन किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने युवक कांग्रेस का झंडा लहराकर दौड़ प्रारंभ की। युकां के होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मयूर जैसवाल ने कहा कि यह दौड़ राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर है और इसमें बेरोजगार युवाओं को शामिल किया है। यह एक तरह से हमारा केन्द्र सरकार के उस बयान का विरोध है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि हम हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देंगे। चार वर्ष में 8 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था जो नहीं हुआ। पार्टी के राजकुमार उपाध्याय केलू ने कहा कि केन्द्र सरकार रोजगार दिलाने के अपने वादे पूरे करने में विफल रही है। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल अवस्थी, रवि जैसवाल, विकल्प डेरिया सहित युवक कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।