इटारसी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा दसवी की छात्रा रिदिमा पिता आशीष जायसवाल ने अमेरिकन सायकोलॉजिकल एसोसिएशन की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्हें इस परीक्षा में 300 में से 295 अंक मिले हैं। रिदिमा का प्रदेश में पहली रैंक आयी है। वे आगे सौ फीसदी स्कॉलरशिप के साथ अमेरिका में पढ़ाई के लिए जाएंगी। रिदिमा की इस उपलब्धि पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों, खेल जगत से जुड़े लोगों ने उनको शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।