रिश्वत मांगने की एसपी से की शिकायत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबा संचालक ने पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक पर रिश्वत मांगने और नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है। ढाबा संचालक सुखतवा निवासी सुमित राठौर ने कहा कि 5 और 6 जनवरी की मध्य रात्रि वह ढाबा बंद करने के बाद 12:30 बजे अपने चौकीदार के साथ ढाबे में था। उसी दौरान डायल 100 से केसला के एक एएसआई ने आकर उनसे धमकाते हुए रुपए मांगे, नहीं देने पर गालियां दीं। चौकीदार ने पूछा कि क्या हो गया, तो कहा सात हजार रुपए दो नहीं तो किसी भी केस में फंसाकर जेल भेज दूंगा और हमेशा के लिए ढाबा बंद करा दूंगा। सुमित ने एसपी को दिए पत्र में मामले की जांच कराने की मांग की है।

error: Content is protected !!