रीवा-राजकोट के मध्य विशेष ट्रेन 14 को

रीवा-राजकोट के मध्य विशेष ट्रेन 14 को

इटारसी। रेल यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन 14 अक्टूबर को 02182 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ये गाड़ी 14 अक्टूबर को रीवा से शनिवार को शाम 6: 30 बजे चलकर अगले दिन रविवार 15 अक्टूबर को इटारसी रात 2 बजे पहुंचेगी। 02.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 10:50 बजे राजकोट पहुंचेगी।
ये गाड़ी सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, आमलनेर, नन्दूरबार, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नादियाड, अहमदाबाद, वीरामगाम, सुरेन्द्रनगर एवं वनकानेर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 12 शयनयान श्रेणी एवं 2 एलएलआरएम सहित 14 कोच रहेंगे।

ट्रॉफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन निरस्त
भोपाल मंडल में रेलपथ एवं अन्य यातायात सुविधाओं के अनुरक्षण हेतु 4 से 31 अक्टूबर तक निर्धारित समय के लिए ट्रॉफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त एवं कुछ को आंशिक निरस्त किया जा रहा है।
भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने बताया कि इस दौरान 11701 जबलपुर-इन्दौर एक्सपे्रस, 11702 इन्दौर-जबलपुर एक्सपे्रस 6 से 31 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। इसी तरह से 51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर और 51827 इटारसी-झांसी पैसेंजर 4 से 30 अक्टूबर तक बीना-इटारसी-बीना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!