रूबेला, मीजल्स जागरुकता रैली निकाली

इटारसी। राष्ट्रीय रूबेला और मीजल्स टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज शासकीय अस्पताल से एक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों के अलावा चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, डाक्टर्स भी शामिल हुए।
रूबेला और मीजल्स जैसी घातक बीमारियों से बच्चों के बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। इसके अंतर्गत शासकीय और प्रायवेट सभी स्कूलों के बच्चों का टीकाकरण होगा। अभियान के लिए आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल से एक जन जागरण रैली का आयोजन किया। रैली अस्पताल से अटल पार्क, रेस्ट हाउस, एमजी मार्ग होकर जयस्तंभ पहुंची। यहां से रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस अस्पताल में समाप्त हुई।
रैली में शामिल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.आरके चौधरी ने बताया कि यह राष्ट्रीय अभियान है और इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों का टीकाकरण होगा। इसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क टीके लगाए जाएंगे। पहले दो हफ्तों में अभियान स्कूलों के लिए रहेगा और फिर शेष दो हफ्तों में आंगनवाड़ी में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!