रेड रिबन श्रृंखला बना दिया संदेश

इटारसी। आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रानी अवन्ति हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्याथियों द्वारा रेड रिबन श्रृंखला हाथ से हाथ मिलाकर बनाई एवं कैंसर के बचाव रोकथाम के लिए सभी को संदेश दिया। रेड रिबन श्रृंखला स्कूल के 103 विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई थी इस दौरान विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रेड रिबन बैच लगाया और कैंसर जागरूकता का अभियान मैं शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने कैंसर कितना जानलेवा विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को डॉ शशि प्रभा द्वारा पान मसाला गुटखा तम्बाकू से होने वाले मुह गले के कैंसर की बीमारियों के रोकथाम के लिए समझाइश देकर पान मसाला गुटखा न खाने की शपथ दिलायी। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पान मसाला न खाने के संकल्प को पूरा करते हुए धूम्रपान निषेद्य बॉक्स बनाये गए जो इटारसी शहर मे जगह जगह जाकर धूम्रपान निषेद्य की रोकथाम के लिए उपयोग में लावे जावेंगे। इस मौके पर लाइफ लाइन संस्था द्वारा रेड रिबिन कैंसर एक्सप्रेस का मॉडल भी दर्शनार्थ रखा जो कैंसर रोकथाम के लिए जागरूकता का संदेश देश के कोने कोने तक ले जावेगी जो कैंसर जैसे घातक बीमारी का बचाव के तहत के अंतर्गत बेहतर उपाय हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!