रेत खदान पर अवैध रेत उत्खनन पर की कार्यवाही

रेत खदान पर अवैध रेत उत्खनन पर की कार्यवाही

इटारसी। बाबई थाना क्षेत्रांतर्गत एसपी अरविंद सक्सेना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग एवं तहसीलदार शिवानी पाण्डे द्वारा रजोन एवं गुजरवाड़ा रेत खदान पर पहुंचकर अवैध रेत उत्खनन करने करने वालों पर कार्यवाही गई। कार्यवाही उपरांत खनिज विभाग की टीम एवं बाबई पुलिस को बुलाकर अग्रिम कार्यवाही कराई। कार्यवाही के तहत रजोन रेत खदान अंतर्गत रजोन ग्राम के तिराहा पर अवेध रेत का भंडारण पाया गया। उक्त भंडारण पर दो पोकलेन मशीन रेत भंडारण करते हुए मिली। भंडारण के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं किये। बाद रजोन रेत खदान पहुंचकर रेत खदान का निरीक्षण किया गया जहां रजौन से मरोड़ा तक नदी पर 4 किमी का मार्ग अवैध खनन के लिए बनाया था एवं इसके अतिरिक्त गुजरवाड़ा से ग्वारीघाट तक 4 किमी दूर अवैध बेरियर बनाया था। बैरियर पर अवैध वसूली जारी थी जिसकी पर्चियां जब्त की गयी। मौके पर टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर पुलिस की सुरक्षा में बैरियर हटाया। टीम के निर्देशन में उक्त सभी मार्गो को जेसीबी से तोड़ा ताकि पुन: अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन नहीं किया जा सके। कार्यवाही के दौरान डंपर एमपी 05-जी 7230, ट्रक एमपी 15-एच,1691 से रेत का परिवहन किया जा रहा था एवं पोक लेन मशीनों से अवैध रेत का भंडारण किया जा रहा था, जिन्हें मौके से कार्यवाही कर खनिज विभाग को सौंपा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!