इटारसी । होरियापीपर रेत खदान पर आज होशंगाबाद और इटारसी का पुलिस बल लगाना पड़ा। वज़ह थी, रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर चल रहा झगड़ा।
शुक्रवार-शनिवार की रात मजदूरों एवं माफिया के गुर्गों में हुई झड़प सुबह बड़ा रूप ले लेती, इससे पूर्व होशंगाबाद, इटारसी और रामपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि रात में विवाद के बाद मजदूरों ने पोकलेन मशीन एवं आधा दर्जन डंपरों में तोडफ़ोड़ कर दी। मजदूरों का विरोध मशीनों से रेत भराई एवं अवैध खनन का है। देर रात हुए झगड़े के बाद शनिवार दोपहर में खदान पर बंदूकें लहराने और हवाई फायर होने की सूचना भी है। सूचना मिलते ही देहात थाना होशंगाबाद, रामपुर गुर्रा थाना, इटारसी एवं बाबई थाना की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची, देर शाम तक पुलिस खदान पर ही मौजूद थी।