रेत चोरी रोकने पर कोटवार की थी मारपीट, गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

पिपरिया। सिवनी सर्रा रेत खदान पर ग्राम कोटवार नारायण सिंह से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये जब्त रेत को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
कोटवार ने रेत के अवैध उत्खनन को रोकने का प्रयास किया था।इस दौरान डंफर चालकों सहित ग्वालियर-भिंड के गुंडों ने नारायण सिंह के साथ जमकर मारपीट की थी। इस घटना में एक दर्जन बंदूक धारी गुंडे-बदमाशों के लिप्त होने की सूचना पुलिस के पास थी। इनमें से ही श्याम बिहारी शर्मा निवासी ग्वालियर, रमाकांत गुप्ता निवासी भिंड, अनिल रजक निवासी रीवा को बरेली से पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

error: Content is protected !!