रेलकर्मियों को साबुन और मास्क वितरित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने आज रेलवे स्टेशन परिसर के समस्त दफ्तरों में रेलवे कर्मचारियों को मास्क एवं साबुन वितरित किया। यूनियन के सदस्यों ने पार्सल आफिस, स्टेशन लॉबी, सीएंडडब्ल्यू स्टेशन, टीसी आफिस एवं अन्य दफ्तरों में कर्मचारियों को यह सामग्री वितरित की।
यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर केके शुक्ला के नेतृत्व में मुख्य शाखा इटारसी ने पार्सल ऑफिस, स्टेशन लॉबी, सीएंडडब्ल्यू स्टेशन, टीसी ऑफिस एवं पूरे स्टेशन क्षेत्र के रेलवे कर्मचारियों को मॉस्क एवं साबुन वितरित किया। उन्होंने बताया कि कल बुधवार को सुबह 8 बजे वाशिंग साइडिंग, सीएंडडब्ल्यू, रेलवे अस्पताल न्यूयार्ड, सिक लाइन न्यू यार्ड, ऑपरेटिंग विभाग में मॉस्क एवं साबुन का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में सचिव प्रदीप मालवीय, महामंत्री प्रीतम तिवारी, दीपक कुमार, नितेश्वर सिंह, रविंद्र चौधरी, मोहित, नीरज सोनिया, तौसीफ खान, शरीफ, सागर शर्मा, रोमियो जोसेफ, जसवंत ठाकुर, महेश लिंगायत एवं सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 21 मई को आरक्षण कार्यालय के सामने मुख्य शाखा इटारसी द्वारा गरीबों को सुबह 8 बजे भोजन वितरित किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!