रेलकर्मियों ने दिया रेल संस्थान प्रबंधन को ज्ञापन

इटारसी। विद्युत लोको शेड के कर्मचारियों ने 15 पन्नों का एक लिखित ज्ञापन उपाध्यक्ष पश्चिम मध्य रेलवे जूनियर इंस्टीट्यूट इटारसी विनय मिररे को सौंपा। कर्मचारियों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि न्यूयार्ड स्थित जूनियर इंस्टीट्यूट में पिछले 4 वर्षों से कर्मचारियों को ठगा जा रहा है। रेल कर्मचारियों को बीना सूचना दिए सदस्यता शुल्क दुगनी की। इंस्टीट्यूट ग्राउंड मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा हैं तथा 4 वर्र्षों से कोई समर केम्प नहीं किए गये हैं।
इसी तरह से लगभग 2 वर्ष पूर्ण होने पर इंस्टीट्यूट समिति द्वारा कोई भी स्मृति चिन्ह नहीं दिये गये हैं। इन 2 वर्षों में महिलाओं हेतु कोई भी प्रशिक्षण शिविर नहीं लगाये गये। ऐसी ही कई अनियमितताओं के कारण सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी सदस्यता समाप्त करा ली हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस आवेदन पत्र पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूरन लगभग हम 300 से अधिक रेलकर्मी अपनी-अपनी सदस्यता निश्चित रूप से त्याग देंगे। इस अवसर पर पुरषोत्तम सैनी, राजेन्द्र दुबे, चाल्र्सटन पॉवेल, हेमराज सिंह सिसोदिया, शुभम दुबे, शंभू राजपूत, राजेन्द्र दमाड़े, मुकेश पाल, राधेश्याम, मुकेश आदि अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!