रेलकर्मी के पुत्र ने लगायी फांसी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे कालोनी नयायार्ड में रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी के पुत्र ने बीती रात अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के वक्त उसका पिता इलाहाबाद गया था जबकि घर में वह और उसकी मां ही थी।
मिली जानकारी के अनुसार नयायार्ड स्थित रेलवे कालोनी आरबी-2, आवास क्रमांक 421 में रहने वाले डीजल शेड में ड्रायवर रामदास बानखेड़े के पुत्र संजय बानखेड़े 26 वर्ष ने बीती रात अपने कमरे में नायलोन की रस्सी से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना से पूर्व वह अपने कमरे में पढऩे गया था और रात करीब दस बजे उसकी मां ने उससे खाना खाने को कहा तो उसने बाद में खाने का कहा था। इसके बाद उसकी मां सोने चली गई। अमूमन पढ़ाई के वक्त संजय कमरे का दरवाजा खुला रखता था, लेकिन घटना के दिन कमरा बंद था। रात करीब तीन बजे मां की नींद खुली तो उसने पंकज को लटके हुए देखा तो कैंची से रस्सी काटकर उसे उतारा और पुलिस को खबर की। खबर मिलते ही पुलिस उसे अस्पताल लेकर आयी। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!