इटारसी। पर्यावरण प्रेमी रेलवे कर्मचारियों की संस्था ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां अटल पार्क के पास इको फे्रन्डली गणेश प्रतिमाओं का नि:शुल्क वितरण किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने मूर्तियां लेने आए लोगों को जल बचाने का संदेश भी दिया।
नयायार्ड स्थित रेलवे कर्मचारियों की समिति ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पिछले दस दिनों में करीब पांच सौ प्रतिमाओं का निर्माण किया था। इन प्रतिमाओं को श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां अटल पार्क के पास मेजर ध्यानचंद चौराहे पर आमजन को नि:शुल्क वितरित किया। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी आरके पांडेय ने इसे सकारात्मक पहल बताया तो चौरिया कुर्मी समाज की ओर से गोकुल पटेल ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनका संगठन इसकी पहल करने वाले विनोद चौधरी का सम्मान करेगा।
समिति की सदस्य अर्चना चौधरी ने कहा कि ऐसे पर्यावरण संरक्षण कार्य में सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। सूत्रधार विनोद चौधरी ने कहा कि हमारे इस छोटे से प्रयास को धीरे-धीरे सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है। कार्य को सफल बनाने में अखिलेश राजपूत, वीरबल सिंह, गोपाल कुशवाह, मंटू कुमार, महेश मेहरा, दिलीप यादव, रामकुमार कुर्मी एवं अन्य रेलकर्मियों का योगदान रहा।