इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने टीआरएस शाखा के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और उनका हर संभव निराकरण करने का भरोसा दिलाया। वे टीआरडी/टीआरडी शेड के एक-एक कर्मचारी से मिले और उनकी समस्या सुनी।
श्री गालव सुबह 8 बजे सभी कर्मचारियों से मिले। इस दौरान टीके गौतम, फिलिप ओमन, केके शुक्ला, जावेद, मनोज जोसफ, संतोष शुक्ला, जवाहर सिंह राजपूत भी साथ थे। सभी रेल कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी टीआरएस शेड पहुंचे, जहां सभी सेक्शनों में जाकर कर्मचारियों से बातचीत की। बातचीत में कर्मचारियों ने शेड में बढ़ते लोको से आने वाली परेशानी रिस्ट्रक्चिरिंग की जानकारी दी। कर्मचारी नेताओं ने स्थानीय स्तर की सभी समस्याओं को तुरंत हल कराने का आश्वासन दिया। सुबह 11 बजे टीआरएस शेड में शाखा सदस्यों की मीटिंग ली जिसमें एकजुटता के साथ काम करने को कहा।