रेलवे की पानी की टंकी से बर्बाद हो रहा पानी

इटारसी। रेलवे की पेयजल टंकी से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। शहर में जहां पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है, वहीं रेलवे ने इससे कोई सबक नहीं लिया और जिम्मेदारों की लापरवाही से लगातार पेयजल टंकी ओवरफ्लो होकर पानी बर्बाद किया जा रहा है।
गर्मी के दौर में जहां हर तरफ पानी को लेकर मारामारी मची है, पानी की एक-एक बूंद कीमती है। लेकिन रेलवे को इस कीमत का अंदाजा नहीं है, यही कारण है कि इस विभाग के अधिकारी बेफिक्र हैं और पानी लगातार बर्बाद हो रहा है। जीआरपी थाने के पीछे मालगोदाम परिसर में बनी रेलवे की पांच हजार लीटर की टंकी से लगातार हजारों लीटर पानी बहाया जा रहा है। टंकी से ओवरफ्लो होकर पानी बेकार बह जाता है। इस टंकी से रेलवे स्टेशन पर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। इसके लिए इसे चौबीस घंटे में दो बार लोड किया जाता है। दोनों ही बार एक-एक घंटे तक इस टंकी का पानी ओवर फ्लो होकर बर्बाद होता है। बता दें कि रेलवे की इस टंकी को तवा नदी से आने वाले उस बहुमूल्य पानी से लोड किया जाता है जो नगर पालिका की जल आवर्धन योजना के लिए बनाए सम्पवेल तक वर्तमान में नहीं पहुंच रहा है लेकिन रेल विभाग तवा नदी के इस बहुमूल्य पानी को इस तरह बर्बाद कर रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!