इटारसी। रेलवे की वाहन पार्किंग में वाहन चालक और पार्किंग ठेकेदार के बीच वाहन पार्क करने को लेकर हुए विवाद में एक कार चालक ने ठेकेदार से मारपीट कर दी। घटना की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज करायी गई है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी थाने के सामने स्थित रेलवे की पार्किंग में कार चालक विपिन मलिक, 30 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला और ठेकेदार अभिनव दुबे में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कार चालक विपिन ने अभिनव दुबे के साथ मारपीट कर दी। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बतायी जाती है। जीआरपी ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।