रेलवे कॉलोनी और सड़कों की बदहाली डीआरएम को बताई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेल उपयोग कर्ता सलाहकार समिति सदस्य राजा तिवारी ने शुक्रवार को डीआरएम उदय बोरवणकर को पत्र देकर इटारसी स्टेशन रेलवे कॉलोनी एवम सड़कों की समस्या बताकर कार्यवाही की मांग की है। तिवारी ने बताया कि सांसद राव उदयप्रताप सिंह के निर्देश पर समस्याओं को लेकर पत्र दिया है। इनमें सैलानी बाबा से लेकर ग्वाल बाबा न्यूयार्ड रोड की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। रोज हजारों नागरिक एवं रेलकर्मी तकलीफ झेल रहे हैं, कई बार इस मामले में शिकायत की जा चुकी है।
रेलवे आवासों में नाली, चैंबर एवं ड्रेनेज व्यवस्था खराब है। बारिश में छत लीकेज होती है, भवन जर्जर हो चुके हैं। ग्रीष्मकाल में यहां पेयजल संकट होता है। रेल आवासों का मेंटनेंस किया जाए। न्यूयार्ड रेलवे मैदान पर जहां रेलकर्मियों के बच्चे खेल अभ्यास करते हैं, इस मैदान की मरम्मत कर यहां रात्रि में प्रकाश व्यवस्था कराने का कष्ट करें। डीजल शेड से बड बेल्डिंग प्लांट पहुंच मार्ग बेहद खराब हो चुका है। यहां से रेलकर्मी एवं प्लांट के वाहनों की आवाजाही रहती है, इस रोड का काम जल्द शुरू कराया जाए। प्लेटफार्म 6-7 के अधूरे शेड आज तक पूर्ण नहीं हुए। गर्मी एवं बारिश में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़ा होना पड़ता है, दोनों प्लेटफार्मों पर अधूरे शेड का काम पूरा कराया जाए।
रेलवे कॉलोनी बारह बंगला, न्यूयार्ड की आंतरिक सड़कों की हालत खराब है। इस क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम भी खराब है। गंदा पानी चार माह से घरों के सामने भरा पड़ा है, रोड एवं ड्रेनेज सुधार का काम कराया जाए। तीन एवं बारह बंगला के खाली खंडहर आवासों में असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है, इससे रेलकर्मी परेशान हैं। इनके कब्जे खाली कर इन मकानों में ताला डाला जाए या इन्हें तोड़ा जाए। रेलवे जिन इलाकों में डामर सड़कें बना रहा है, वहां सिर्फ डामर बिछाकर खानापूर्ति हो रही है, यहां रोलर नहीं चलाकर सिर्फ लेप किया जा रहा है। ठेकेदार एवं अधिकारियों को उचित निर्देश दिए जाएं। डीआरएम ने सभी शिकायतों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!