इटारसी। रेलवे स्टेशन की पूछताछ खिड़की के पास से खंडवा जा रहे एक युवक का पर्स चोरी हो गया। पर्स में पांच हजार रुपए नगद, आधारकार्ड और ड्रायविंग लायसेंस था।
जीआरपी के अनुसार गुरुनानक वेयरहाउस के पास खेड़ा निवासी नितेश पिता कमलकिशोर गूजर 20 वर्ष का पर्स आज सुबह 10:30 बजे पूछताछ केन्द्र के पास से अज्ञात ने उड़ा लिया।
रनिंग ट्रेन में कटी जेब
एक यात्री की चलती ट्रेन में जेब कट गई। घटना रीवा-नागपुर ट्रेन की बतायी जा रही है। यात्री के जेब से अज्ञात ने मोबाइल उड़ा लिया है। जीआरपी के अनुसार यात्री रवि तिवारी पिता श्यामलाल 23 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 22136 रीवा-नागपुर एक्सप्रेस में सफर के दौरान 30 अगस्त की शाम 5:30 बजे अज्ञात ने उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल की कीमत करीब 11 हजार रुपए बतायी जा रही है।