रेलवे यूनियन नेताओं का किया स्वागत

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव और नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन सेंट्रल रेलवे एवं कोंकण रेलवे के महामंत्री कामरेड वेणु पी नायर आज अमरकंटक एक्सप्रेस से इटारसी पहुंचे। इटारसी में यूनियन के सैकड़ों पदाधिकारियों, यूथविंग, महिला विंग एवं रेलवे कर्मचारियों ने जोश और जज्बे के साथ ढोल धमाकों, नारेबाजी एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
रेलवे के कर्मचारी नेता डब्ल्यूसीआर ईयू और एनआरएमयू के महामंत्री भोपाल में आयोजित युवा संवाद एवं आईसीसी कैश अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने इटारसी स्टेशन पर यूनियन और रेलवे के सैकड़ों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब कर्मचारियों को अपने अधिकारों के लिए चक्काजाम ही करना पड़ेगा और इसके लिए सभी युवाओं को तैयार रहना है। कामरेड मुकेश गालव ने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारी विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इटारसी आगमन पर प्रधानमंत्री एनपीएस के बारे में बोलें। अगर नई पेंशन स्कीम इतनी ही अच्छी है तो सारे सांसदों, विधायकों की पेंशन बंद कर के उन्हें भी नई पेंशन स्कीम में शामिल करें। यदि सरकार कर्मचारियों के हित मे कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर युवा महामंत्री कामरेड प्रीतम तिवारी, यूथ मंडल अध्यक्ष तरुण शुक्ला, संतोष शुक्ला, यूथ अध्यक्ष आकाश यादव, प्रदीप मालवीय, आरके राजोरिया, तौशीफ खान, मनोज जोसफ सहित सैकड़ों यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!