रेलवे यूनियन मना रही विरोध सप्ताह

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आल इंडिया रेल्वे मेन्स फेडरेशन और वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर यूनियन द्वारा डीए फ्रीज करने के संबंध में भारतीय रेल के लाखों रेलवे कर्मचारी 1 जून से 6 जून तक जागरूकता सप्ताह एवं विरोध दिवस मना रहे हैं, 8 जून को काला दिवस मनाया जाएगा।
इटारसी में केके शुक्ला के नेतृत्व में चारों ब्रांच के अध्यक्ष और सचिव की उपस्थिति में सभी रेलवे कर्मचारियों से एक फॉर्म पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं जो डीए न देने के विरोध में है। इटारसी में मुख्य शाखा द्वारा प्रदीप मालवीय, दीपक कुमार, प्रीतम तिवारी,गोलू मैना, भगवानदास कुरसंगे, तौसीफ, अमित तिवारी, दीपक शर्मा, योगेश, इंजीनियरिंग शाखा के सचिव एमके अग्रवाल सुधीर गौर, संदीप, अशोक शर्मा के नेतृत्व में सभी ट्रैकमैनों से हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं, वही आज टीआरएस शेड इटारसी के गेट पर अध्यक्ष सुरेश धूरिया सचिव राजू यादव, हरिशंकर साहू, तरुण शुक्ला, आरके राजोरिया के नेतृत्व में नारेबाजी भी की गई। डीजल शेड में अध्यक्ष मनोज रैकवार, सचिव घनश्याम दुगाया, अनुभव पाल, उमेश निगम, नरेश पाठक, शरद मेहरा, मुबारक अली, मुकेश माथुरिया, एनएस बघेल की उपस्थिति में सघन अभियान चलाया गया। 8 जून को संयुक्त रूप से इसके लिए आम सभा भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के इस तानाशाही पूर्ण फैसलों का पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए। शाखा सचिव राजू यादव ने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!