इटारसी। पुलिस ने रेलवे रनिंग रूम 18 बंगला में जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 12 हजार रुपए और ताश की गड्डी जब्त की है।
सिटी पुलिस ने शुक्रवार को तड़के रेलवे रनिंग रूम 18 बंगला में जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक विवेक यादव ने मामले में कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार रनिंग रूम में पुरानी इटारसी निवासी अंकित दाक, सुमित लोट, अभिषेक डोंगरे, निखिल लोट, मधु ठोके को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इनसे 12 हजार रुपए नगद और ताश के 52 पत्ते जब्त किये हैं।