रेलवे स्टेशन की दो लिफ्ट और एस्केलेटर खराब

इटारसी। रेलवे स्टेशन की दो लिफ्ट और यहां लगा लाखों का एस्केलेटर पिछले दो दिनों से खराब होकर बंद पड़ा है। विभाग ने भी तकनीकि खराबी बताकर यहां ताला लगा दिया है। जब मीडिया कर्मी यहां पहुंचकर फोटोग्राफी करने लगे तो तत्काल दो कर्मचारियों को यहां भेजकर मेंटेनेंस कार्य प्रारंभ कर दिया।
आधुनिक चिकित्सा के नाम पर रेलवे स्टेशन पर लगायी गई लिफ्ट और एस्केलेटर सिर्फ नाम के ही साबित हो रहे हैं। दरअसल जब से ये सुविधाएं जंक्शन पर शुरु हुई हैं जब से अब तक दर्जनों बार बंद हो चुकी हैं। लिफ्ट और एस्केलेटर के बंद होने से रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं सर्वाधिक तकलीफ वास्तविक दिव्यांगों और इनके परिजनों को होती है जो कंधे पर अपने परिजनों को फुट ओवरबिज तक लाते और ले जाते हैं। इनके बंद होने से अन्य दो लिफ्ट पर दबाव बढ़ जाता है। स्टेशन अधीक्षक एसके जैन का कहना है कि अत्यधिक उपयोग से तकनीकि खराबी आ जाती है। विभाग ने यहां बोर्ड लगाकर केवल बुजुर्ग, बीमार व्यक्तियों और दिव्यांगों के उपयोग हेतु निर्देशित किया है। हालत यह है कि इन सुविधाओं का सभी लोग लाभ लेते हैं जबकि इन लिफ्ट पर दो कर्मचारियों को तैनात किया है वहीं अन्य तीन लिफ्ट और एस्केलेटर पर कोई कर्मचारी तैनात नहीं है जो बार-बार बंद हो रही हैं। जब मीडिया कर्मी यहां फोटोग्राफी करने पहुंचे तो विभाग ने आनन-फानन में दो कर्मचारियों को भेजा और लिफ्ट में सुधार और मरम्मत कार्य करने में जुट गए जबकि एस्केलेटर में चाबी फंसकर टूटना बताया गया है। बताया गया है कि भोपाल से स्पेशल मैकेनिक के आने पर सुधार कार्य किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!